एडीएम ने नवीन मंडी स्थित सहकारी समिति व धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

किसानों द्वारा डीएपी व यूरिया की किल्लत व धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद में मिल रही शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए एडीएम वंदना त्रिवेदी ने शाहाबाद नवीन गल्ला मंडी स्थित इफ्को किसान सेवा केंद्र व धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। धान क्रय केंद्रों पर पहुंचकर एडीएम वंदना त्रिवेदी ने केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के धान खरीद में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नही की जाएगी,धान खरीद को बढ़ाया जाए।

एडीएम ने धान क्रय केंद्रों पर मौजूद किसानों से बात कर उनकी समस्याएं जानी व केंद्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बहीं मंडी में ही स्थित किसान सहकारी समिति का निरीक्षण करते हुए खाद वितरण की व्यवस्था को परखा, एडीएम ने स्वयं खाद लेने आए किसानों की लाइन लगवाकर आधार कार्ड जमा किए व टोकन वितरित किए तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खाद लेने आये किसानों को टोकन जरूर दिए जाएं ताकि किसानों को खाद लेने में दिक्कत व समय बर्बाद न हो। अचानक सहकारी समिति के गेट पर पानी जमा देखकर एडीएम बंदना त्रिवेदी ने कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए निर्देश किया कि पानी निकास की समुचित व्यवस्था तत्काल की जाए।

E-Paper