
- पूरी चोरी सीसीटीवी में कैद
हरदोई में कुछ दिनों पहले खुली एक नई ज्वेलरी शॉप से आज 2 महिलाओं ने सोने की एक जोड़ी टॉप्स बड़ी चालाकी से चोरी कर लिए, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
आपको बता दें कि हरदोई की श्री बिहारी जी ज्वेलर्स शॉप पर दो महिलाएं चांदी के पायल खरीदने आई थी, पायल का पेमेंट करने के बाद जब दुकानदार ने अपने माल का मिलान किया तो उसमे सोने के टॉप्स गायब मिले। सीसीटीवी में देखने के बाद पता चला कि वह दोनों टॉप्स 2 खूबसूरत महिलाओं द्वारा चोरी कर लिये गए, चोरी इतनी सफाई के साथ की गई कि वह सीसीटीवी में ही क्लियर हो पाई।
ज्वेलर्स ने पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दे दी है और पुलिस उन महिलाओं को ढूंढने के लिए जुट गई है