घबराए नही न पैनिक हों-प्रशासन कदम-कदम पर आपके साथ है- डीएम अविनाश कुमार

भ्रम में न पड़े, अनावश्यक ऑक्सीजन सिलिंडर को न जुटाएं और न घर पर स्टोर करें, एक ऑक्सीजन सिलिंडर से कई लोगों की सांसों को बचाया जा सकता है, आमजन का सहयोग कोविड महामारी से लड़ने में प्रशासन को संबल प्रदान करेगा, सहयोग से जीतेगा हरदोई-हारेगा कोराेना

होम आइसोलेट संक्रमित को घर पर उपलब्ध कराई जा रही है दवा : डीएम हरदोई

दवा किट उपलब्ध कराने का लिया जा रहा है फीड बैक : अविनाश कुमार

ऑक्सीजन की कोई कमी नही, एल-टू में 50 बेड पर सेंट्रली ऑक्सीजन की सुविधा – डीएम हरदोई

संक्रमित व्यक्ति के परिवारजन गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करे—डीएम हरदोई

कोविड मैनेजमेंट के तहत 1549 सर्विलांस टीम जुटी। 1306 ग्रामीण और 242 शहरी क्षेत्रों काम कर रही हैं–डीएम

सैंपलिंग के लिए 19 टीमें ब्लाकों और दो नगरीय क्षेत्र में लगाई गईं। 21 अन्य टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी–डीएम

एल-2 श्रेणी के सभी 100 बेड 24 घंटे आक्सीजन युक्त करा लिए गए हैं–डीएम

जिला चिकित्सालय के 168 बेड में से 30 बेड को नान कोविड पेशेंट के लिए आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार कराए जा रहे –डीएम

बाइट– जिलाधिकारी अविनाश Kumar जानकारी देते हुए

E-Paper