
हरदोई: मुखबिर की सूचना पर अरवल पुलिस की बड़ी कार्यवाई, जिला पंचायत प्रत्याशी के समर्थकों को बानामऊ गांव में लड्डू बांटते हुए किया गिरफ्तार, 2 बोलेरो में भरे थे आरी चुनाव निशान लगे लड्डू के 398 सीलबंद पैकेट, पुलिस ने 2 बोलेरो गाड़ियों से 398 सीलबंद पैकेट किए बरामद, मतदाताओं को लड्डू बांटते 6 आरोपियों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार,

जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी अनीता यादव के समर्थक मतदाताओं को बांट रहे थे लड्डू, सपा नेता वीरेंद्र सिंह यादव बीरे की पत्नी अनीता यादव व वाहन चालक मौके से फरार, दोनो वाहनों को अरवल पुलिस ने किया सीज, प्रत्याशी सहित आठ लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, अरवल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बनामाऊ में छापेमारी कर की कार्यवाही, पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप।