खुले नाले में गिरा मासूम बच्चा, हुई मौत

  • एसओजी की टीम ने रेस्क्यू कर देर शाम नाले से बरामद किया बच्चे का शव,

नाले में गिरकर दो वर्षीय मासूम बच्चे की हुई मौत। शहर के नटवीर पुलिया निवासी संजय श्रीवास्तव का 2 वर्षीय पुत्र हर्ष दोपहर में घर से हुआ था लापता, खेलते खेलते नाले में गिरा था बच्चा, पानी में डूबने से हुई मौत,

सीओ सिटी विकास जायसवाल व एसओजी की टीम ने रेस्क्यू कर नाले से बरामद किया बच्चे का शव, परिजनों के जिला अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित किया, घटना से परिजनों में मातम का माहौल

E-Paper