ग्रामीणों व पुलिस टीम में बवाल

  • सिपाही पर महिला से मारपीट का आरोप
  • हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिरगांवा का मामला
  • घटना की सूचना पर थाने की पुलिस ने मौके पर स्थिति सुलझाई
  • कुछ दिन पहले हुए विवाद में पुलिस ने कई के विरुद्ध दर्ज किया था मुकदमा
  • इसी मामले को लेकर एक बार फिर ग्रामीण पुलिस में विवाद

हरदोई की हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मिरगांवा गांव में ग्रामीणों व पुलिस के बीच बवाल हो गया।ग्रामीणों ने सिपाही पर महिला से मारपीट का आरोप लगाया है।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची।एएसपी ने कहा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और मामले में कार्यवाही होगी।दरअसल एक पुराने विवाद में पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को उठाया था इसके बाद इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

वीओ-1
हरदोई के हरपालपुर थाना इलाके के मिरगांवा गांव में पुलिस पुराने विवाद को लेकर पूछताछ के लिए 2 लोगों को पकड़कर ले जा रही पुलिस के साथ ग्रामीणों का बवाल हो गया।काफी देर हंगामा हुआ जिसके बाद ग्रामीणों ने सिपाही पर महिला के साथ अभद्रता करने और पीटने का आरोप लगाया।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह सीओ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जांच और कार्यवाही की बात कही है।

वीओ-2
हरपालपुर थाना इलाके के मिरगांवा गांव में विगत माह में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।इस मुकदमे को लेकर हरपालपुर कोतवाली पुलिस मंगलवार को गांव पहुंची थी जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 लोगों को उठाया जिसके बाद पुलिस से ग्रामीणों का विवाद हो गया।ग्रामीणों का कहना है यहां मौजूद सिपाही ने महिलाओं के साथ वार्ता करते हुए उनकी पिटाई की जिससे एक महिला की हालत बिगड़ गई।पुलिस व ग्रामीणों के बीच बवाल की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस सीओ के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह भी पहुंचे। एसपी का कहना है ग्रामीणों के द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं सभी विन्दुओ की पड़ताल की जा रही है।जांच के बाद पूरे मामले में कार्यवाही की जाएगी।

पीड़ित महिला
कपिल देव सिंह एएसपी

E-Paper