
Pakistan PM Imran Khan tests positive for COVID-19 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके विशेष सहायक ने ये जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमों और समन्वय पर प्रधान मंत्री के विशेष सहायक ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट किया है.”
बता दें कि हाल ही में इमरान खान ने कोरोना के खिलाफ तैयार चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था. अभी कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी वैक्सीन डोज दिया गया था. गुरुवार को 68 वर्षीय खान के टीकाकरण की पुष्टि स्वास्थ्य मामलों के उनके विशेष सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने की थी.
इमरान खान को पाकिस्तान में जारी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में यह खुराक दी गई थी.