
बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों पॉपुलैरिटी के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं। नेहा की आवाज में कई सारे म्यूजिक एल्बम यूट्यूब पर रिलीज और ब्लॉकबस्टर साबित होते देखे जा रहे हैं। इसी कड़ी में नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नेहा एक शादी फंक्शन में स्टेज परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। वहीं, उनके लविंग हसबैंड नेहा की सुरीली आवाज पर बराती बन डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के बेहतरीन कपल वीडियो को बिग बॉस फेम एक्टर विंदू दारा सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में नेहा शादी के फंक्शन में लाइव परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। वहीं रोहनप्रीत डांस करते दिखाई दे रहे हैंl वीडियो शेयर कर विंदू दारा सिंह ने कैप्शन में लिखा है, ‘रब ने बना जोड़ी नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंहl’
विंदू दारा सिंह के जरिए पोस्ट किए गए नेहूप्रीत के वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को अबतक 27 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर वाले इमोजी ड्रॉप करते देखे जा रहे हैं। वीडियो में नेहा को उनका पॉपुलर सॉन्ग La La La गाते देखा जा रहा है। जिसपर शादी की पार्टी में उपस्थित सभी लोग झूमते नजर आ रहे हैं। वहीं रोहनप्रीत कुछ ज्यादा ही खुश देखे जा सकते हैं।
बता दें कि, नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल 12 को जज कर रही हैं। इस शो में नेहा के अलावा विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया भी जज की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, नेहा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड रहे आदित्य नारायण शो को होस्ट करते देखे जाते हैं। नेहा और रोहनप्रीत ने साल 2020 में शादी की थी। इस दौरान दोनों की वेडिंग तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई रही थीं। वहीं, नेहा की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्लबैक सिंगर को इंस्टाग्राम पर 53 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।