अमेरिका में भारतवंशी फिजिशियन सार्वजनिक तौर पर ले रहे वैक्‍सीन ताकि लोग हों जागरुक

कोविड-19 के खिलाफ जंग में दुनिया को जीत दिलाने के लिए कई भारतीय अमेरिकी फिजिशियन (physicians) सामने आए हैं जो सार्वजनिक तौर पर वैक्‍सीन लेकर अन्‍य लोगों को भी इसके लिए जागरुक कर रहे हैं। एक सप्‍ताह पहले अमेरिका में वैक्‍सीनेशन की शुरुआत की गई और फाइजर बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) व मॉडर्ना (Moderna) को मंजूरी दे दी। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ऑरिजिन  (AAPI) के पूर्व अध्‍यक्ष डॉक्‍टर सुरेश रेड्डी (Dr. Suresh Reddy) ने कहा, ‘हमें वैक्‍सीन लेना चाहिए। यह काफी प्रभावी है और हम इसका अच्‍छा परिणाम देख रहे हैं। महामारी से बचाव का एकमात्र साधन वैक्‍सीन है और हमें इसे लेना पड़ेगा।’   

डॉक्‍टर रेड्डी ने हाल में ही फाइजर वैक्‍सीन के डोज लिए हैं और कहा कि इससे कोई रिएक्‍शन नहीं हुआ। उन्‍होंने बताया, ‘मैं वैक्‍सीन को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। मुझे लगता है जिनके पास भी इसका विकल्‍प हो उन्‍हें वैक्‍सीन लेना चाहिए। इसमें झिझकने की कोई जरूरत नहीं है। यह काफी सुरक्षित है।’

डॉक्‍टर रेड्डी ने हाल में ही फाइजर वैक्‍सीन के डोज लिए हैं और कहा कि इससे कोई रिएक्‍शन नहीं हुआ। उन्‍होंने बताया, ‘मैं वैक्‍सीन को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। मुझे लगता है जिनके पास भी इसका विकल्‍प हो उन्‍हें वैक्‍सीन लेना चाहिए। इसमें झिझकने की कोई जरूरत नहीं है। यह काफी सुरक्षित है।’ उल्‍लेखनीय है कि रिकॉर्ड समय अवधि में दिग्‍गज वैश्‍विक ग्‍लोबल फर्मा वैक्‍सीन का विकास कर रही है। रेड्डी ने कहा कि टेक्‍नोलॉजी और मेडिकल विशेषज्ञता से वैक्‍सीन विकसित करने की प्रक्रिया में गति मिल रही है और इसके व्‍यापक उपयोग के लिए तैयारी की जा रही है। कोविड-19 महमारी (COVID-19 pandemic) से जंग जैसे हालात हैं और ऐसे में हमारे पास दैनिक अभ्‍यास के लिए उस तरह की लग्‍जरी नहीं है। 

E-Paper