सलमान खान को लेकर पॉजेसिव हुई डेजी शाह, किया ये बड़ा खुलासा…

फिल्म ‘रेस 3’ के प्रोमोशन में व्यस्त अभिनेत्री डेजी शाह का कहना है कि वह एक्शन फिल्म के अपने सलाहकार और को-एक्टर सलमान खान को निराश करना नहीं चाहती. डेजी ने फिल्म के प्रोमोशन कार्यक्रम के दौरान बुधवार को मीडिया से ये बात कही. उन्होंने इंडस्ट्री में 10 साल पहले कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के असिस्टेंट के रूप में काम किया था. इसके बाद सलमान ने फिल्म ‘जय हो’ में उन्हें ब्रेक दिया.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जीवन चुनौतियों से भरा है. आपको अपने जन्म से चुनौती का सामना करना पड़ता है.” उन्होंने कहा, “मेरे लिए ‘जय हो’ में ब्रेक मिलना चुनौतिपूर्ण था और इसके बाद मेरी यात्रा काम और भाग्य पर निर्भर थी. इसलिए मुझे लगता है कि मेरे माता-पिता के आशीर्वाद ने यहां तक पहुंचाने में मदद की है और मैं खुशनसीब हूं कि सलमान खान ने मुझे एक स्तर तक पहुंचने में मदद की.”

https://www.instagram.com/p/BjUT9CMlWPz/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bhs_99xlZBw/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BgfusFqlB7X/?utm_source=ig_embed

उन्होंने कहा, “उसके बाद उस स्तर को आगे बढ़ाना मेरी कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है. सलमान खान को लाखों लोग प्यार करते हैं और अगर उन्हें मुझ पर विश्वास है तो मैं उन्हें निराश करना नहीं चाहती.” रेस-3 में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और साकिब सलीम जैसे स्टार्स हैं. ‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज होगी.

E-Paper