
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी अपनी बहनों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट बाला यामी गौतम की, जो आजकल भले ही फिल्मों में नजर नहीं आ रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी बहन सुरीली के साथ वह कोई ना कोई फोटो जरूर शेयर करती हैं. उन्हें कई बार बहन सुरीली के साथ टाइम स्पेंट करते हुए भी देखा गया है.
https://www.instagram.com/p/BiJN33Zl8Cs/?utm_source=ig_embed
खबर है कि अब उनकी खूबसूरत बहन सुरीली भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
https://www.instagram.com/p/Bf-a63zFg1h/?utm_source=ig_embed
सुरीली पहले से टीवी और पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें सुरीली के बारे में खास बातें…
https://www.instagram.com/p/Bew_nFOFqJD/?utm_source=ig_embed
सुरीली पंजाबी फिल्मों ‘पावर कट’ और ‘मीत मिला दे रब्बा’ में काम कर चुकी हैं.
https://www.instagram.com/p/BVEnFLTlT2q/?utm_source=ig_embed
आपको शायद उनको देखकर यह बिलकुल भी अंदाजा ना लगता हो, लेकिन सुरीली शादीशुदा हैं. उन्होंने मशहूर कमीडियन जसपाल भट्टी के बेटे जसराज भट्टी के साथ शादी की है. शादी के बाद सुरीली ने अपना नाम बदलकर सुरीली जसराज सिंह कर लिया है.
https://www.instagram.com/p/BfadsbilDnB/?utm_source=ig_embed
खबरों की मानें तो सुरीली को राजकुमार संतोषी की फिल्म ऑफर की गई है. इस फिल्म में लीड रोल में रणदीप हुड्डा होंगे और यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित होगी.
https://www.instagram.com/p/BgDcd2zFH-u/?utm_source=ig_embed
सुरीली सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/BfS-69JlCpB/?utm_source=ig_embed
सुरीली अपनी फिटनेस का भी काफी खयाल रखती हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी वर्कआउट की फोटो शेयर करती रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/BZyNrZxl_PX/?utm_source=ig_embed