शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण लगा, 21 जुलाई तक कर्फ्यू,

ग्वालियर शहर में 21 जुलाई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। कल ही प्रशासन ने 14 जुलाई के सायंकाल 7 बजे से एक हफ्ते तक कर्फ्यू की तर्ज पर टोटल लॉकडाउन लागू रखने का निर्णय लिया था। जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने इस आशय का निर्णय लिया । सोमवार शाम हुई डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू करने पर सहमति बनी थी।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर शहर में किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक समारोह आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। कहीं भी भीड़ पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लॉक डाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। सीमा पर बने नाकों पर कड़ी निगरानी रहेगी। जिले के भीतर किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी को जिले से बाहर जाने दिया जाएगा। केवल आपातकालीन मेडिकल जरूरत होने पर ही जिले से बाहर और भीतर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या में अप्रत्‍याशित उछाल आया है। इसे देखते हुए शहर में 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।

ग्वालियर में कोरोना ने सभी रिकार्ड तोड़े हैं। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 191 हो गया है। रात तक इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। यह एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। पिछले तीन दिन में शहर में 360 नये मरीज मिले हैं।
E-Paper