MP के अनेक हिस्‍सों में मानसून पूर्व बारिश का दौर हुआ आरंभ, पेड़ गिरे और घरों के टीन शेड उड़े

मध्‍य प्रदेश के अनेक हिस्‍सों में मानसून पूर्व बारिश का दौर आरंभ हो गया है। मालवा निमाड़ अंचल में भी कुछ जिलों मेें तेज बारिश हुई। बारिश और आंधी के कारण जहां मकानों के टीन शेड उड़ गए और पेड़ ध्‍वस्‍त हो गए वहीं कुछ जगह खुले में पड़ा गेहूं भी भीग गया।

सेंधवा प्रति‍निधि के अनुसार जिले के पानसेमल और सेंधवा में बुधवार शाम को फिर मौसम ने करवट बदली।

पानसेमल में शाम चार बजे से झमाझम बारिश हुई।

पानसेमल में करीब एक घंटे से अधिक समय तेज बारिश हुई। वहीं सेंधवा में शाम सवा पांच बजे तेज बारिश शुरू हुई। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। उधर जिला मुख्यालय बड़वानी में बारिश का लोगों को इंतजार है।

E-Paper