
पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली।
ग्वालियर क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले 74 वर्षीय शुक्ल ने राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम कमल नाथ के निवास पर पहुंच कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे।हालांकि राजधानी में कोरोना संक्रमण के बीच इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों को दरकिनार किया गया। मास्क भी एकाध नेता ने ही पहना था।
उल्लेखनीय है कि एक समय बालेंदु शुक्ल और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की खासी घनिष्ठता रही। सन 1980 में सिंधिया ही उन्हें नौकरी छुड़वाकर राजनीति में लाए थे। बाद में 2008 वे भाजपा में शामिल हो गए थे।
Madhya Pradesh: BJP leader & former state minister Balendu Shukla joins Congress in presence of former Chief Minister Kamal Nath in Bhopal. pic.twitter.com/5vE0H0WTMk
— ANI (@ANI) June 5, 2020