हरदोई: मदर्स डे सेलिब्रेशन
एंकर— जिंदगी की पाठशाला में मां पहली शिक्षक होती है लेकिन यह बात आज रेलवे गंज के स्प्रिंगडेल्स किंडरगार्टन स्कूल में आयोजित मदर्स डे में बच्चों की माँ ने जिंदगी के कई अध्याय बच्चों को सिखाने के लिए कभी प्यार तो कभी डांट फटकार का सहारा लेकर इसे सच भी साबित किया ।स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर बच्चों ने अपनी मां के प्रति सम्मान ,प्यार के साथ-साथ खेल भी खेले।
विओ—1 प्राचार्य अदिति गौड़ ने अभिवावकों से कहा कि मां जानती है बच्चों के लिए क्या सही है और क्या गलत है, जरूरी नहीं है कि अच्छे मां बाप वही हैं जो बच्चों की हर ख्वाहिश को पूरा करे । स्कूल में मां और बच्चों के बीच गुब्बारे गुब्बारों का खेल आपसी सामंजस्य की एक मिसाल के रूप में पेश किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने “लव यू मम्मी ” गीत गाया और ” ओ माँ प्यारी मां तू कितनी अच्छी है” पर डाँस प्रस्तुत किए मां पिता और बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर का खेल भी खेला गया। स्प्रिंगडेल स्कूल की प्राचार्य अदिति गौड़ ने इस अवसर पर अभिभावकों को बताया कि स्कूल में बच्चों को जिम्मेदारी का पाठ ,अनुशासन का पाठ, रिश्ते में सम्मान का पाठ मां और मेम की पाठशाला से आता है । कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को प्राचार्य ने पौधे भेट किये। बच्चों ने अपने हाथ से बनाए फूलों के गुलदस्ते अपनी मां को प्रस्तुत किए। एक बच्ची नव्या की मां मेघा पटेल ने बताया कि इमानदारी, मेहनत और संघर्ष की सीख हमेशा मां अपनी बच्ची को इसलिए देती है कि अपनी जिंदगी को बदल सके।
बाइट—आदिति गौड़ प्रेंसिपल