भोपाल एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर फोड़ने वाला बोला, मैं सीधा आसमान से प्रकट हुआ हूं

भोपाल एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर फोड़कर रनवे पर विमान के सामने लेटने वाला सिरफिरा पुलिस को बार-बार बयान बदल रहा है। आरोपित योगेश त्रिपाठी ने गांधी नगर थाने में पुलिस के सामने कहानी सुनाई कि वह आसमान से सीधा प्रकट हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ करने की कोशिश करती है तो वह अपने आप को पंछी बताता है और कहता है कि पंछी को हथकड़ी लगाकर क्यों रखी है। इसे खोलो तब बताऊंगा। उधर योगेश की मां का कहना है कि वह दो दिन से असामान्य बातें कर रहा था। वह कुछ दिन प्रवचन सुनने गया था। कोलार के एक कॉलेज से वह बीसीए कर रहा है। इसके साथ ही वह थिएटर आर्टिस्ट भी है। योगेश से मिलने गांधी नगर थाने पहुंचे उसके दोस्तों को उसने पहचानने से इनकार कर दिया। उसके दोस्तों के मुताबिक वह मुंबई जाकर रोडीज या अन्य रियलिटी शो में आना चाहता था।

स्टेट हैंगर में सीसीटीवी नहीं, पुराने कार्ड से दे रहे प्रवेश

सिरफिरे युवक के स्टेट हैंगर से होते हुए एयरपोर्ट के रन-वे तक पहुंचने की घटना ने स्टेट हैंगर पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्टेट हैंगर की सुरक्षा रविवार शाम तक भगवान भरोसे थी। यहां न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, न ही मेन गेट पर कोई अफसर तैनात रहता था। फ्लाइंग क्लब के सदस्य तीन साल पहले एक्सपायर हो चुके आईडी कार्ड से प्रवेश ले रहे थे। इन खामियों का खुलासा तब हुआ, जब घटना के बाद गांधी नगर पुलिस और बैरागढ़ टीआई को तैनात किया गया। गौरतलब है कि रविवार शाम को राजाभोज एयरपोर्ट में योगेश त्रिपाठी घुस गया था। वह रन-वे तक पहुंच गया और स्पाइस जेट की उड़ान के सामने खड़े होकर विमान को रोकने का प्रयास करने लगा था।

सलमान के आने के कारण किसी को नहीं दिया प्रवेश

फ्लाइंग क्लब के सदस्य चार पहिया वाहन लेकर बिना रोकटोक के अंदर जा सकते थे। उनके प्रवेश पत्र की वैधता भी 2017 और 2018 में समाप्त हो चुकी है, लेकिन इन्हें कोई नहीं रोकता है। घटना के कारण सोमवार को सलमान खान के आने के दौरान सुरक्षा के इंतजाम स्टेट हैंगर पर सख्त थे। इस दौरान सुरक्षा की यह खामियां सामने आ गईं। पुलिस ने कई लोगों को अंदर नहीं जाने दिया। वे रोजाना की तरह वैधता समाप्त हो चुके कार्ड से अपने परिजन और दोस्तों को साथ लेकर स्टेट हैंगर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।

आरोपित पांच दिन की रिमांड पर, गांधी नगर थानाप्रभारी लाइन हाजिर

पुलिस ने आरोपित को सोमवार दोपहर में कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है। साथ ही डीआईजी ने गांधी नगर थाना प्रभारी तरुण सिंह भाटी को इस मामले में लापरवाह मानकर लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही चार एसएएफ के जवानों को निलंबित किया गया है।

जवानों की संख्या बढ़ेगी, बल मांगा

एयरपोर्ट की सुरक्षा में वर्तमान में करीब 185 जवान तैनात हैं। अथॉरिटी ने इनकी संख्या बढ़ाकर 300 करने की मांग की है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अथॉरिटी ने स्वीकृति देने का आग्रह नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो से किया है।

स्टेट हैंगर से आर्मी गेट तक का छोर रन-वे की सुरक्षा के लिए खतरनाक

स्टेट हैंगर के गेट से अंदर घुसकर विमान के सामने तक पहुंचने से एयरपोर्ट की सुरक्षा की नए सिरे से समीक्षा करने की जरूरत महसूस की जा रही है। नई एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग बनाते समय एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सेना के आधिपत्य की जमीन का हस्तांतरण अपने नाम कराया था, लेकिन इसकी सुरक्षा के माकूल प्रबंध नहीं हैं। थ्री ईएमई सेंटर के प्रवेश गेट से स्टेट हैंगर पहुंच मार्ग के बीच का हिस्सा सुनसान रहता है। दोपहर एवं शाम के समय तो यहां से इक्का-दुक्का वाहन ही गुजरते हैं। ऐसे में कोई सिरफिरा या अपराधी तत्व आसानी से दीवार फांदकर रन-वे तक पहुंच सकता है। एयरक्राफ्ट नियमों के मुताबिक एयरपोर्ट का रन-वे एंड सबसे संवेदनशील होता है। यह क्षेत्र रन-वे का अंतिम हिस्सा है। हालांकि, थ्री ईएमई सेंटर के गेट के पास ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा की दृष्टि से अपना एक गेट भी लगा रखा है, लेकिन यहां वॉच टावर नहीं है।

सेंट्रल आईबी, स्टेट इंटेलीजेंस और एटीएस की टीम एयरपोर्ट पहुंची

एयरपोर्ट में सेंध लगाने वाली घटना सामने आने के बाद सेंट्रल इटेलीजेंस की टीम भी गांधी नगर थाने पहुंची। जहां पर टीम ने आरोपित योगेश त्रिपाठी से पूछताछ की। सादी वर्दी में एक एंटी टेरारिस्ट स्क्वॉड की टीम भी गांधी नगर थाने पहुंच गई थी। वह भी अपने स्तर पर जानकारी जुटा रही है। यह तीनों टीमें गांधी नगर थाने से एयरपोर्ट भी पहुंची। मप्र की इंटेलीजेंस टीम अलग से इस मामले में एक रिपोर्ट तैयार कर रही है।

सीआईएसएफ डीजी बोलीं- मप्र पुलिस जिम्मेदार एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध के लिए सीआईएसएफ डीजी नीलिमा रानी सिंह दिल्ली से भोपाल पहुंची। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया स्थानीय पुलिस इसके लिए जिम्मेदार है। एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर ली विभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने यह बात कही है। घटना के बाद वे एयरपोर्ट पहुंचीं और सीआईएसएफ के अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए पूरे मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मांगी रिपोर्ट रविवार शाम को स्पाइस जेट के विमान के सामने सिरफिरा युवक कैसे आ गया? युवक रन-वे तक कैसे पहुंच गया और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इन सब बिंदुओं के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अथॉरिटी ने एयरलाइंस एवं सीआईएसएफ से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

100 मीटर पैदल चलकर फांदी थी स्टेट हैंगर की दीवार

योगेश त्रिपाठी ने स्टेट हैंगर के मेन गेट के अंदर 100 मीटर से ज्यादा पैदल चला और उसके बाद स्टेट हैंगर के कोने में बनी एक आठ फीट की दीवार पर चढ़ गया था। वहां तार फेंसिंग टूटी हुई है। इसका फायदा उठाकर वह एयरपोर्ट की तरफ निकल गया। जहां से करीब दो किमी वह पैदल चला। इसकेबाद वह रन-वे तक पहुंचा। हालांकि, उस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की गाड़ी की भी नजर नहीं पड़ी।

विमान के सामने किसी युवक का आ जाना सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर मामला है। मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। हमारे कुछ वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच करेंगे। सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाई जाएगी। नए वॉच टावर बनाने पर विचार किया जाएगा। -अनिल विक्रम, एयरपोर्ट डायरेक्टर

E-Paper