
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के बाद खबर सामने आई है नेहा धूपिया और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और अभिनेता अंगद बेदी से शादी कर ली है. शादी दिल्ली के एक गुरुद्वारा में संपन्न हुई. फिल्ममेकर करण जौहर ने इस दोनों को बधाई देते हुए लिखा,’ मेरी प्रिय और सबसे खास दोस्त नेहा धूपिया ने टैलेंटेड अंगद बेदी से शादी कर ली है. दोनों के बिना शर्त दशकों तक प्यार की कामना और शुभकामनाएं.
अपनी शादी के मौके पर नेहा सॉफ्ट पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं. वहीं दूसरी तरफ अंगद सफेद कलर की शेरवानी और पिंक कलर की पगड़ी में नजर आ रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर मीडिया में पहले से कोई चर्चा नहीं थी. नेहा की शादी की की खबर पाकर नेहा के फैन्स भी हैरान हैं. नेहा धूपिया फिल्मों और टीवी का चर्चित चेहरा हैं उन्होंने कई फिल्में और रिएलिटी शो रोडीज में जज के रूप में भी देका जा चुका है. इसके अलावा अंगद बेदी ने भी शादी की तस्वीरें अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है.
https://twitter.com/Imangadbedi/status/994490882593345536
अंगद बेदी दिल्ली के लिए रणजी खेल चुके हैं और उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने के बाद एक्टिंग में कदम रखा. अंगद बेदी ने रेमी डीसूजा की ‘फालतू’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अंगद ‘उंगली’, ‘पिंक’, ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आ चुके हैं और उनकी अगली फिल्म ‘सूरमा’ है.
Best decision of my life.. today, I married my best friend. Hello there, husband! @Imangadbedi ❤️ pic.twitter.com/a2ePsaXUNN
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) May 10, 2018