घूसखोर लेखपाल की मिलीभगत के चलते भूमाफियाओं ने करोड़ों की कीमती जमीनों पर कब्जा शुरू किया

एंकर-बाराबंकी= हैदरगढ़ लेखपाल की मिलीभगत के चलते भूमाफियाओं ने करोड़ों की बंजर जमीन गाटा संख्या 551हथियाने का प्रयास शुरु किया,घूसखोर लेखपाल की मिलीभगत के चलते भूमाफियाओं ने बंजर जमीन पर जेसीबी चलवाकर पटाया,

मामला यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ़ नगर पंचायत कस्बा क्षेत्र के बछरावा रोड का है,जहां कीमती जमीन राेड के बगल मौजूद है,करोड़ों रुपए की बंजर जमीन को हथियाने के लिए भूमाफियाओं ने लेखपाल को माेटी रकम देकर बंजर जमीन पर जेसीबी चलवाकर जमीन हथियाने का कार्य शुरू किया

551 बंजर जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर पट़ाई करने की बात पर लेखपाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है,गाटा संख्या 549 का कब्जा देने की बात बताते हुए 551 बंजर जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा कराते हुए चुपी साधे हुए है

वी0आे0 हैदरगढ़ नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज दीक्षित ने लेखपाल से फोन पर जानकारी लेते हुए भूमाफियाओं के कब्जे की जानकारी पर लेखपाल से सड़क के किनारे मौजूद सरकारी बंजर जमीन के मामले पर लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुए नगर से नोटिस भेजने के साथ लेखपाल पर कार्रवाई की बात कहीं

वी0आे0 हैदरगढ़ नगर पंचायत के लेखपाल इंद्रमणि ने बताया कि 549 की नपाई हुई है 551बंजर जमीन सड़क किनारे है ,मगर भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा करने की बात पर चुप्पी साध ली भूमाफियाओं के कब्जे को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं,

बाइट- इंद्रमणि लेखपाल नगर पंचायत हैदरगढ़

बाइट- नन्हे तिवारी भाजपा मंडल प्रभारी

E-Paper