
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई को सिख रीति रिवाज से संपन्न हुई. सोनम की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की और खूब एंजॉय किया. शादी में सोनम के डिजायनकर लहंगे ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया. अनुराधा वाकिल का खूबसूरत रेड कलर का लहंगा चुना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी जबकि आनंद बेज कलर की शेरवानी में नजर आए. इन सबके अलावा सोनम के डैडी अनिल कपूर और अर्जुन कपूर का डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर धमाकेदार डास करते नजर आए. दोनों स्टार गुंडे फिल्म के गाने तूने मारी एंट्रियां पर डैंस करते नजर आए. अनिल कपूर का झक्कास अंदाज बॉलीवुड में काफी फेमस है. उनका देसी अंदाज न सिर्फ लोगों का दिल जीत लेता है बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है.
कौन हैं आनंद आहूजा?
सोनम कपूर के होने वाले पति देश के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहूजा के पोते हैं. दिल्ली बेस्ड बिज़नेसमैन आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, इस कंपनी की कुल सम्पत्ति लगभग 3 हज़ार करोड़ है और दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर 173 करोड़ का बंगला है. आनंद आहूजा के एक्सपोर्ट हाउस में कई ब्रैंड्स का नाम शामिल है. जैसे GAP, TOMMY, BHANE और Veg Non-Veg (स्नीकर ब्रैंड). आनंद और सोनम की मुलाकात 2014 में हुई और तभी ये दोनों एक साथ हैं.