Met Gala 2018 के रेड कार्पेट पर प्रियंका, दीपिका का जलवा…हर तरफ हो रही है चर्चा

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में सालाना होने वाले कार्यक्रम मेट गाला 2018 इवेंट में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने भी हिस्सा लिया और दिलकश अदाओं से सबको अपना दीवाना बना दिया. इस मौके पर दीपिका पादुकोण डिजायनर प्रबल गुरुंग के हॉट रेड कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं वहीं हॉट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा महरुन करल के गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. पिछले साल इसी इवेंट में जब प्रियंका चोपड़ा ट्रेंच कोट पहनकर पहुंचीं तो हर तरफ इसकी चर्चा हुई. इस बार फिर प्रियंका के इस लुक की चर्चा हो रही हैं. मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा कैथोलिक लुक में पहुंचीं.

प्रियंका चोपड़ा यहां पर बरगंडी कलर के वेलवेट गाउन में पहुंचीं जिसमें गोल्ड हुड लगा हुआ था. उनकी ये ड्रेस Jesus से प्रेरित है. इस ड्रेस में क्राउन और क्रॉसेस लगे हुए हैं.

प्रियंका के इस वेलवेट गाउन में इंब्रायडरी हाथ से की गई है.

प्रियंका ने गाउन के कलर के लिपस्टिक से अपना ये लुक कंप्लीट किया और बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थीं.

वहीं,मेट गाला 2018 में दीपिका ने अपनी ड्रेस और अपने स्टाइल से पिछली बार की तरह फैन्स को निराश नहीं किया. दीपिका पादुकोण मेट गाला में रेड कलर के हाइ स्लिट गाउन में दिखीं.

पिछले साल जहां उन्हें गाला में अपनी ड्रेस को लेकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, वहीं इस बार दीपिका इस साल की गाला की थीम में बिलकुल फिट नजर आईं. दीपिका ने अपने इस आउटफिट को काफी आसानी और खूबसूरती के साथ हैंडल किया. इस बार मेट गाला 2018 का थीम हैवनली बॉडीज (दिव्य शक्तियों) फैशन और कैथलिक कल्पना पर आधारित था.

E-Paper