अपनी कटी हुई ड्रेस की वजह से ट्रोल हो रही हैं प्रियंका चोपड़ा, यूजर्स ने कहा- रफ्फू कराओ

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने हॉलीवुड शो ‘क्वांटिको 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं. शो के प्रमोशनल इवेंट के दौरान प्रियंका ने Dion Lee’s की ब्‍लू कलर की ब्‍लेजर ड्रेस पहनी थी जिसके ऊपर कट लगा हुआ था. उनकी इस ड्रेस को देखने के बाद लोगों ने ट्रोल उन्हें करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘अगर मेरी मां ने यह ड्रेस देखी होती तो वो पक्का रफ्फू के लिए भेज देती.’ वहीं कुछ ने कहा- अपनी ड्रेस को रफ्फू कराओ..


वहीं दूसरी तरफ प्रियंका को अपनी इस कट-आउट ब्लेजर ड्रेस के लिए खूब तारीफें भी मिल रही है. इसके अलावा प्रियंका ने कानों में वाइट इयररिंग और लिपस्‍टिक लगा रखी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


जोशुआ सफ्रान ‘क्वांटिको’ के निर्माता हैं. इसमें प्रियंका ने एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया है. पैरिश को एफबीआई में हैं. इस नए सीजन में प्रियंका एफबीआई एजेंट एलेक्स के किरदार में नजर आएंगी. क्वांटिको के तीसरे सीजन में सिर्फ 13 एपिसोड होंगे. क्वांटिको के पहले और दूसरे सीजन में 22-22 एपिसोड थे.

‘भारत’ में प्रियंका

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ काम करने को तैयार हो गई हैं. वे निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ में नज़र आएंगी. सलमान और प्रियंका 10 साल बाद एक साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में साथ नजर आए थे. इसके अलावा ‘सलामे इश्क’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में भी दोनों साथ काम कर चुके हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, वे इस फिल्म को करने से बेहद खुश हैं.

E-Paper