लूट में रहे असफल तो मारी गोली 

एंकर — बैंक से 60 हजार रुपये निकाल कर बाइक से घर जा रहे दूध संग्रह केंद्र संचालक को पीछे से बाइक सवार बदमाश ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और रुपये लूटने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाश ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े तो बदमाश मौके से फरार हो गया। 
वीओ — दरअसल  कासिमपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी संतराम  गांव में दूध संग्रह केंद्र चलाते हैं। वह  बेंहदर स्थित बैंक आफ इंडिया से 60 हजार रुपये निकालकर बाइक से अपने बेटे संदीप के साथ घर जा रहा था। ढकवा गांव के पास पीछे से एक बाइक सवार बदमाश आया। उसने संतराम को तमंचे की बट सर पर मार दी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गए। इसके बाद बदमाश ने बाइक रोक कर रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। जब उन्होंने बैग नहीं दिया तो बदमाश ने उनके पैर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आते देख बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया।
 
बाईट — डॉक्टर शेर सिंह (ईएमओ)
बाईट — परिजन 
E-Paper