शिक्षक नेता की लग्जरी कार से रिवाल्वर चोरी
-पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
एंकर-हरदोई कोतवाली शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि सिनेमा चौराहे के पास से एक शिक्षक नेता का उसकी लग्जरी कार से बैग चोरी हो गया है।जिसमे उसकी रिवाल्वर और कुछ अन्य जरूरी कागजात थे।जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को भी खांगले मगर कुछ भी हाथ नही लगा।
वीओ–01—लखनऊ से चन्दौसी अपने घर वापस जा रहे एक शिक्षक नेता की कोतवाली शहर इलाके के सिनेमा चौराहे के पास से उनकी सफारी गाड़ी से डिग्गी में रखा बैग चोरी हो गया।जिसमें उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और कुछ अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे।घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल संजय मौर्य फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए।और पूरी घटना की जानकारी लेते हुए।उन्होंने चौराहे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खांगाला मगर कुछ भी हाथ नही लगा।जिसके शिक्षक नेता अपनी गाड़ी में सवार होकर निकल गए।और शिक्षक नेता दिनेश चंद्र की ओर से कोई लिखित सूचना पुलिस को नही दी गयी।पुलिस पूरी घटना को नाटकीय मान रही है।
बाइट–एएसपी पश्चिमी निधि सोनकर हरदोई।