भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान एक मिनट भी गुल नहीं होगी बिजली

शहर के उषाराजे होलकर स्टेडियम में 14 नवंबर से होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम व आसपास के क्षेत्रों में एक मिनट के लिए भी बिजली गुल नहीं होगी। मैच में बिजली के इंतजाम को लेकर संभागायुक्त ने बिजली कंपनी से तैयारियों का ब्योरा मांगा है। मंगलवार को अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा ने कंपनी मुख्यालय पर शहर के सभी डिवीजनों के प्रभारी इंजीनियरों की बैठक बुलाई। बुधवार को कंपनी संभागायुक्त को अपनी योजना की जानकारी देगी। मैच के लिए तीन दिन पहले से कंपनी तैयारियों में जुटेगी।

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन होलकर स्टेडियम व उससे जुड़े क्षेत्रों में लगातार बिजली सप्लाई के लिए 25 अधिकारियों की टीम तैयार की जा रही है। बिजली कंपनी मैच के पहले ही पूरे क्षेत्र की बिजली लाइन की पेट्रोलिंग शुरू करने जा रही है। इस दौरान पुरानी या कमजोर लाइन व ट्रांसफॉर्मर आदि बदले जाएंगे। कंपनी के मुताबिक मैच के दौरान सप्लाई के लिए चंबल ग्रिड पर विशेष इंतजाम होंगे। बिजली कंपनी होलकर स्टेडियम में भी एक कंट्रोल रूम बनाएगी।

यहां बिजली कंपनी के 10 इंजीनियर तैनात किए जाएंगे। सर्दी का मौसम आने व दिन जल्दी अस्त होने की स्थिति में होलकर स्टेडियम के अंदर रोशनी की जरूरत पड़ेगी ऐसे में बिजली कंपनी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रही है। स्टेडियम की फ्लड लाइट जनरेटर से चलती है, लेकिन वैकल्पिक इंतजाम के तौर पर बिजली कंपनी की तैयारियां भी रहेंगी। किसी भी स्थिति में कंपनी की सप्लाय से भी फ्लड लाइट चालू की जा सकेंगी।
E-Paper