राहुल गांधी पर अमित शाह का पलटवार, कहा- संविधान बचा लो या फिर वंश

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ सोमवार को ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत की और उसपर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार किया है. अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘संविधान बचा लें या फिर वंश’.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा ‘जो लोग सेना, कानून, सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमिशन, ईवीएम और आरबीआई पर भरोसा नहीं करते उन्हें अब लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है’ शाह ने कहा कि महाभियोग कांग्रेस के लिए आजकल सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा, “न्यायपालिका, जिसपर 125 करोड़ भारतीय भरोसा करते हैं. उस पर कांग्रेस और नेहरु-गांधी के वंश को भरोसा नहीं है.

”गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तालकटोरा स्टेडियम में मोदी सरकार के खिलाफ ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत की और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब ‘कर्मयोगी-नरेंद्र मोदी’ के शब्दों का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे पीएम की सोच है कि वाल्मीकि समाज का व्यक्ति अपने पेट के लिए नहीं, बल्कि अध्यात्म के लिए काम करता है.’ राहुल ने कहा- ‘ऐसा कौन होगा, जो अपने आध्यात्म को संतुष्ट करने के लिए गंदगी साफ करता हो?’

उन्होंने कहा- ‘मोदी की जो विचारधारा है, वो देश के हर व्यक्ति को समझनी चाहिए. दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है. मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है.’ पीएम पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- ‘दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है, लेकिन मोदी लगातार चुप रहे हैं. यूपी, ऊना जैसे मामले सामने आ रहे हैं. कांग्रेस ने गुजरात में आवाज़ उठाई तब तीन दिन बाद स्टेज पर मोदी जी आते हैं और आंसू निकल आते हैं.’

E-Paper