बेखौफ लुटेरों ने पुलिस बन कर तीमारदार से की लूट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध पर पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बेहद बुलंद हैं, बदमाश अब खुद ही पुलिस बनकर शहर के पॉश इलाके से लोगों को लूट रहे हैं।

मामला कोतवाली शहर इलाके का है जहां गुरुवार की देर रात जिला अस्पताल में थाना मझिला के शिवनगरी के रहने वाले 55 वर्षीय शंकरलाल अपने बीमार दामाद को इलाज कराने के लिए लाए थे, डॉक्टर ने उनको भर्ती कर लिया,इसके बाद शंकर लाल बीड़ी पीने अस्पताल के बाहर आ गए, और बीड़ी पीकर वापस अस्पताल के अंदर जाते वक्त बाइक सवार दो लोगो ने उनको रोक लिया और खुद को पुलिस बता कर धमकाने लगे कि जिला अस्पताल में धूम्रपान करना गैरकानूनी है और उसको चौकी ले जाने के नाम पर मोटरसाइकिल में बैठा लिया,इसके बाद नघेटा रोड पर शिव शक्ति हॉस्पिटल के पास ले जाकर उसकी तलाशी ली उसके पास से ₹11500 रुपये लूट लिया, जिसको लेकर वह लोग फरार हो गए।

घटना के बाद डायल हंड्रेड को सूचना दी गई जिसके बाद पीआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची और आगे की तफ्तीश में जुट गई है, पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर और शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है, क्योंकि जब बदमाश पुलिस बनकर लूटने लगे तो आखिर ऐतबार फिर किस पर किया जाए।

इस मामले पर बोलते हुए एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बहुत जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

E-Paper