भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीकाई टीम को किया क्लीन स्वीप

अपनी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां रिलायंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे वन-डे मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह रनों से हरा दिया। इस लो-स्कोरिंग मैच को जीतने के साथ ही भारत ने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया। 

पहले ही सीरीज को नाम कर चुकी भारत महिला टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारत ने बुधवार को पहले वनडे में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को एक विकेट से हराया था, जबकि शुक्रवार को दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को पांच विकेट से धूल चटाई थी। ऐसा पहली बार है जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। ऐसे में कहा जा रहा था कि टी20 सीरीज का सिर्फ आखिरी मैच जीतने वाली मेहमान टीम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का भी आखिरी मैच जीत जाएगी, लेकिन भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकाई टीम को 140 रनों पर ढेर कर दिया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। ऐसे में कहा जा रहा था कि टी20 सीरीज का सिर्फ आखिरी मैच जीतने वाली मेहमान टीम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का भी आखिरी मैच जीत जाएगी, लेकिन भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकाई टीम को 140 रनों पर ढेर कर दिया।

E-Paper