आग से फसलो को बचाऐ खेतो मे पराली न जलाये

सीतापुर मुख्य अग्निशमन अधिकारी एन पी सिह के आदेश पर एफ एस ओ व अन्य अग्नि शमन अधिकारियो ने गाव, कस्बे, मोहल्ले, भीड भाड वाली जगहो पर  किसानो वा जनता को जागरूक कर शिविर लगा कर दी जानकारी दी जा रही है तपती धूप और तेज हवा किसानो वा जनता के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है.

ऐसे गर्म  मौसम मे आग लगने की घटनाऐ दिन प्रतिदिन बढी हुई है जिले मे लगभग रोज आग लग रही है फायर विभाग के कर्मीचारी अपनी जान को जोखिम मे डालकर उस आग पर काबू पा रहा  है और नुकसान होने से बचाने की पूरी कोशिश करता है जिले मे जादा तर किसानो की फसले जल कर नष्ट हो रही है जिस्से किसान काफी परेशान हो रहा है.

अग्नि शमन विभाग द्वारा गाव गाव मे जागरुक शिविर  लगा कर आग से बचाव के उपाऐ बता रहा है*ऐसे करे बचाओ 1.फसल कटाई के बाद अवशेष को मिट्टी मे मिला कर कम्पोस्ट खाद बनाऐ 2. गेहू कटाई के समय कम से कम 100-100 लीटर के पाच ड्रम पानी के भरे खेतो की मोड पर रखे 3. गेहू कटाई के समय बीडी सिगरेट न पीये 4. कटाई के दौरान  भोजन बनाना  चूल्हा अगीठी पर चाय बनाने जैसा का काम न करे.

E-Paper