14 अक्टूबर 2019 का राशिफल जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

मेष- आज दिन बढ़ने के साथ स्थिति अच्छी होती चली जाएगी. आज सौम्यता बढ़ जाएगी और जीवन में बहुत अच्छी स्थिति हो जाएगी और जरूरत की हर चीज उपलब्ध होगी. आज नायक-नायिका की भांति चमकने लगेंगे और 10-11 बजे तक का समय थोड़ा व्याकुलता भरा रहेगा.

वृषभ- आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और दोपहर बाद खर्च की अधिकता के चलते परेशान हो सकते हैं. आज मानसिक परेशानी मिलने लगेगी और महत्वपूर्ण काम दोपहर के पहले ही निपटाने की कोशिश करें.

मिथुन- आज आपको शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आज सब ठीक है और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ी रहेगी. आज आपके घर में कलह की स्थिति आ सकती है. तापमान बढ़ा रहेगा.

कर्क- आज आपकी स्थिति अच्छी है और भाग्य साथ दे रहा है. आज कोर्ट कचहरी में विजय के संकेत हैं और शासन-सत्ता का साथ मिल रहा है, आज कोई समस्या, कोई नकारात्मकता, कोई जोखिम नहीं है.

सिंह- आज अभी तक जो समस्या थी उसमें सुधार हो रहा है और दिनों दिन अच्छे की ओर बढ़ रहे हैं. आज पूजा-पाठ में मन लगेगा और धार्मिक स्थिति बनी रहेगी. दोपहर बाद स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी.

कन्या- आज आंतरिक उर्जा बनी रहेगी और महत्वपूर्ण काम दोपहर से पहले निपटा लें. आज उसके बाद चोट-चपेट लग सकती है और परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं. समय जोखिम भरा है.

तुला- आज शत्रु पक्ष दब रहा है. काम बढ़ते चले जाएंगे और जीवन में रंगीनियां बनी हुई हैं. आज चंचलता बनी रहेगी.

वृश्चिक- आज दोपहर बाद से अच्छा समय है और आगे बढ़ते जाएंगे. आज थोड़ा असहज जरूर महसूस करेंगे लेकिन अच्छी स्थिति रहेगी और दिनों दिन अच्छे की ओर बढ़ते जाएंगे. आज निर्णय लेने की क्षमता बढ़ी हुई है.

धनु- आज पहले से स्थिति बेहतर है और आगे और बेहतर होगी. आज थोड़ा उहापोह की स्थिति है और कलहकारी स्थिति का सृजन हो रहा है. बचकर पार करें.

मकर- आज मिलाजुला असर है. पराक्रमी बने रहेंगे और मिलाजुला समय है. आज घर में तू तू-मैं-मैं की स्थिति आ सकती है और संक्रमण काल से पूरे जनमानस को नरम-गरम का सामना करना पड़ रहा है.

कुंभ- आज दोपहर के बाद से जो आपने डिजाइन कर रखा है उसे लागू करने का समय है. अच्छा रहेगा और दोपहर तक बचकर चलें.

मीन- आज सुबह से 10-11 बजे तक अच्छी स्थिति है और सौम्यता बनी रहेगी, आज आनन्द की प्राप्ति होगी. आज वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है और कुटुम्बों से न उलझिए.

E-Paper