लंदन: सिंगर कैरी कैटोना ने मौत के बाद अपनी अस्थियों को अंतरिक्ष में बिखेरने की व्यवस्था की है. ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, कैटोना (37) ने अपनी मौत के बाद अपनी अस्थियों को एक विशेष रॉकेट से ले जाकर अंतरिक्ष में बिखेरने के लिए एक कंपनी से डील की है. इससे पहले स्टार ट्रैक के निर्माता जेनी रोडनबेरी और अभिनेता जेम्स डूहन की अस्थियों को भी अंतरिक्ष में बिखेरा जा चुका है.
कैटोना ने इसके लिए मैनचेस्टर की एक कंपनी प्राइड प्लानिंग से करार किया है. उन्होंने अपने अंतिम संस्कार का बोझ अपने बच्चों पर नहीं डालने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, “उनका अंतरिक्ष से एक खास तरह का लगाव रहा है और वह चाहती हैं कि उनका अंतिम संस्कार अनोखा और यादगार रहे. वह एक शानदार मां हैं और उनके लिए उनके बच्चे सब कुछ हैं. उन्होंने ऐसा करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि वह नहीं चाहती कि उनके बच्चों को उनके अंतिम संस्कार का बोझ उठाना पड़े.”
Great article and coverage in today’s Daily Mail about our funeral plan business @Pride_Planning . 🙌🏻😁 the fabulous @KerryKatona7 has taken out one of our stardust funeral plans to blast her ashes into space! ✌🏻😎https://t.co/zRXIVpwHq3
— Adam Deering (@adam_deering1) April 21, 2018
वेबसाइट के मुताबिक, इस प्रक्रिया के तहत रॉकेट को दुनियाभर में कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है तथा अंतरिक्ष में अस्थियों का विसर्जन एक अत्याधुनिक कैमरे के सामने किया जाता है. इस सेवा की कीमत 5400 पाउंड है.