अमेरिका: जेल से भागकर कैदी ले आया ये सब, पुलिस वालो के उड़े होश…
अमेरिका में कोलोराडो की जेफ़र्सन काउंटी जेल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जेल में बंद एक कैदी को बैग में तीन बोतल ब्रांडी, एक बोतल व्हिस्की, बहुत सारे तम्बाकू के पैकेट्स, कुछ स्नैक्स के पैकेट्स, फल और बड़ी मात्रा में घर का खाना लिए पकड़ा गया है. लेकिन उसके पास इतना सब आया कहां से?
एक दिन बाद लौटा कैदी
बता दें कि घटना 25 जनवरी की है, जब एक कैदी जेल से भाग गया था. उसे बाहर से स्नैक्स, शराब और तम्बाकू चाहिए था. लेकिन जब वह अगले दिन ये सारा सामान खरीद कर वापस जेल में घुस रहा था, तो उसे पकड़ लिया गया. जब उसकी चैकिंग की गई तो उसके बैग से घर का खाना, तम्बाकू और शराब की कुछ बोतलें बरामद हुई.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कैदी संघीय सुविधा से भाग गया है और एक स्थानीय क्षेत्ररक्षक वाली निजी जमीन पर भाग गया है.
जेल अधिकारी ने की पुष्टि
जेफ़र्सन काउंटी शेरीफ जेल के अधिकारी मार्कस मैकेलेलन ने बीऑमोंट एंटरप्राइज को कहा कि अहिंसक अपराधी और कैदी ने 1 दिन से ज्यादा जेल से बाहर गया और बाध्य वस्तुएं जेल में लेकर वापस आया है.