हिन्दूवादियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, चंदन के हत्यारों के खिलाफ फांसी की मांग
अलीगढ़ में हिन्दूवादियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, कासगंज में चंदन के हत्यारों के खिलाफ फांसी की कर रहे हैं मांग, देश में रहना होगा वंदे मातरम कहना होगा के लगाए नारे, अलीगढ़ में भी कासगंज की आग बरकरार । दरअसल 26 जनवरी की सुबह कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल में मौके पर जिस एबीवीपी के कार्यकर्ता चंदन गुप्त की मौत हो गई, उसको लेकर आज अलीगढ़ में हिंदूवादी नेताओं ने एक तिरंगा यात्रा निकाली, तिरंगा यात्रा के दौरान सभी की जुबान पर बस एक ही बात थी, कि
“,,,चंदन के हत्यारों को फांसी दो,,,, फांसी दो,,,,,!
“,,,,देश में अगर रहना होगा वंदेमातरम कहना होगा,,,,!!
और इस तरह के नारे बाजी करते हुए रोड पर प्रदर्शन कर यात्रा निकाली । आपको बता दें कासगंज की घटना को लेकर हर तरफ सतर्कता बरती जा रही है जिसको देखते हुए इस तरह से कोई भी प्रदर्शन करने से पहले जिला प्रशासन और पुलिस से परमिशन लेनी होती है, लेकिन इस तरह की किसी भी तरह परमिशन इन हिंदूवादियों द्वारा नहीं ली गई है जिसको लेकर पुलिस ने इस रैली को रोक लिया । हालांकि उसके बाद वह अपने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से चले गए ।