विधायक पर वसूली का आरोप

एंकर — उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम के तमाम दावे किए गए लेकिन भ्रष्टाचार पर रोक लगने के बजाय अब तो बीजेपी के विधायकों पर ही वसूली करने के आरोप लगने लगे हैं।
वीओ — मामला कोतवाली बिलग्राम का है जहां से आए दर्जनों मैजिक चालकों ने विधायक आशीष सिंह आशु पर अपने गुर्गों द्वारा वसूली करने का आरोप लगाया गया है , मैजिक चालकों ने आरोप लगाया है कि छिबरामऊ निवासी प्रवीण सिंह तथा बेहटा निवासी नीरज सिंह बिलग्राम चौराहे पर टैक्सी से ₹50 की वसूली करते हैं इसके अलावा पुलिस को ₹500 महीना दिए जाने की भी वसूली की जाती है , यह दोनों ही लोग बिलग्राम मल्लावां से बीजेपी के विधायक आशीष सिंह आशु के समर्थक हैं और उनके कहने पर ही यह वसूली हो रही है मैजिक चालकों ने SP दफ्तर में एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह से कार्यवाही करने की मांग की है हालांकि इस पूरे मसले पर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन समझा जा सकता है कि जब सरकार के ही नुमाइंदों पर ही इस तरह के संगीन आरोप लगेंगे तो आम जनमानस से क्या उम्मीद की जा सकेगी।
पीटीसी — फ़ैज़ी खान
 बाईट —  पीड़ित ड्राइवर 1,2
E-Paper