हरदोई में गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग गंभीर रूप से जले
बिग ब्रेकिंग हरदोई——
एक्सक्लूसिव तस्वीरें
हरदोई में गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग गंभीर रूप से जले—–
एंकर— हरदोई में खाना बनाते समय सिलेंडर के फटने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जले गंभीर लोगों को कराया गया शाहाबाद सीएचसी में भर्ती एक की हालत गंभीर होने पर किया गया हरदोई रिफर
विओ–1 पूरा मामला शाहबाद कोतवाली के ग्राम बेहटा उधरनपुर का है जहां पर एक परिवार में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से परिवार में मौजूद 5 लोग गंभीर रूप से जल गए पूरा घर और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया आनन फानन में गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया लेकिन एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया
बाइट—जंगी जला हुआ युवक