बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ 10 खिलाड़ियों से किया नेशनल कॉन्ट्रेक्ट, नहीं दिया इंक्रीमेंट

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल टीम के खराब प्रदर्शन के बाद 6 खिलाड़ियों को नेशनल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया है, जबकि जिन 10 खिलाड़ियों से करार किया है उनके वेतन में इजाफा नहीं किया गया है. टीम के सलेक्टर हबीबुल बशर ने बताया कि सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और इमरूल कायेस उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर किया गया है.

बीसीबी ने फिलहाल सिर्फ 10 खिलाड़ियों को अनुबंध के लिए रिटेन करने का फैसला किया है, जबकि बाद में तीन और खिलाड़ियों को इस सूची में जोड़ा जाएगा. बशर ने कहा, ‘‘अनुबंध के लिए हमने उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है जो अगले एक साल में रेग्यूलर खेलेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ियों ने टीम में अपना नियमित स्थान गंवा दिया है. उन्हें संदेश देने की जरूरत थी. बाहर किए जाने का मतलब ये नहीं है कि उनके लिए दरवाजे बंद हो गए हैं. भविष्य में सभी को उचित मौके मिलेंगे.’’ जिन चार दूसरे खिलाड़ियों के अनुबंध नहीं बढ़ाए गए हैं उनमें मोसादेक हुसैन, शब्बीर रहमान, तास्किन अहमद और कमरूल इस्लाम रब्बी शामिल हैं. 

E-Paper