रॉबर्ड वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने बीकानेर की जमीन पर लगाया बोर्ड

नई दिल्ली. जमीन घोटाले में फंसे सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बीकानेर जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस देने के बाद अब उस जमीन पर बोर्ड लगा दिया है. बता दें कि पहले इस जमीन को ईडी ने सीज कर दिया था.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा और उनकी कंपनी मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी फर्म को समन जारी करते हुए दो हफ्ते का मोहलत दिया था. साथ ही उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था. उन्हें वित्तीय विवरण और दूसरे दस्तावेज देने को भी कहा गया है.

राजस्थान के बीकानेर के कोलायत इलाके में 275 बीघा जमीन खरीद के मामले में ईडी रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनी की जांच कर रहा है. तहसीलदार की शिकायत पर राज्य पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की थी. उसी आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.

E-Paper