हजारो बीघा फसल जलकर हुई ख़ाक
एंकर-सवायजपुर तहसील के लोनार थाना क्षेत्र में उस हड़कंप मच गया।जब गाव वालो ने खेतो में लगी आग को देखा।देखते ही देखते तेज हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिस दौरान आग ने हजारो बीघा फसल को अपने आघोस मे लेकर जलाकर खाक कर दिया।ग्रामीण और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है।मगर अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका है।
वीओ–मामला लोनार थाना क्षेत्र के भेलामऊ गाँव का है।जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों में आग लग गयी।जिसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने आनन फानन फायर बिग्रेड को सूचना दी और ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए।मगर तेज हवा का झोंका होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिसके बाद उधरनपुर, बिरसिंहपुर, मत्तीपुर,बाजपुर नकटोरा सहित करीब एक दर्जन गावो में आग फैल गयी।
आग का विकराल रूप होने के कारण किसानों की हजारो बीघा फसल जलकर खाक हो गयी।तथा दर्जनों गांवों वालो के घर जलकर राख हो गए।सूचना पाकर एसडीएम सवायजपुर सर्वेश कुमार गुप्ता तहसीलद्वार लोनार थाना सहित कई थानों की फोर्स और फायर बिग्रेड की मौके पर पहुँच गयी।सभी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए है।मग़र अभी भी आग पर काबू नही पाया जा सका है।
बाइट—सर्वेश कुमार गुप्ता एसडीएम सवायजपुर हरदोई।
byte–gramin