सीबीआई की अमरमणि त्रिपाठी की जमानत रद्द करने की याचिका खारिज
पत्नी की मौत के आरोपी यूपी विधायक अमरमणि त्रिपाठी के जमानत को रद्द करने के लिए सीबीआई की अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान अमरमणि त्रिपाठी ने कहा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हो गया है कि यह दुर्घटना से हुई मौत का मामला है न की हत्या से जुड़ा हुआ.
गौरतलब है कि अमरमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में 9 जुलाई 2015 को मौत हो गई थी. इस तरह से हुई सारा सिंह की मौत पर उनकी मां सीमा सिंह ने अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था और सीबीआई ने मामले की जांच कर चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.