हरदोई मंत्री से पूछा सवाल तो एसपी ने पत्रकार को धमकाया

एंकर — बीजेपी सरकार विकास के लाख दावे करती हो लेकिन विकास  मसले पर अब तो सरकार के मंत्रियों से सवाल पूछना भी आसान नहीं रह गया , गरीब मज़लूम की आवाज़ उठाना भी पत्रकारों के लिए अब सुरक्षित नहीं है , संविधान में दी गयी व्यक्ति विशेष की आज़ादी पर कही न कही पुलिस के अफसर चोट करने पर तुले है|

वाक़्या हरदोई का है जहां जिले के प्रभारी मंत्री से जब चंद सवाल पूछ लिए गए तो मंत्री जी सवाल का जवाब न दे सके बल्कि कैमरे से भागते नज़र आये लेकिन एसपी हरदोई ने सवाल पूछने  वाले पत्रकार को ही  मंत्री के गाडी में बैठते ही धमकाना शुरू  कर दिया , अब सवाल उठता है , भारतीय संविधान के आर्टिक्ल 19 a  जहाँ व्यक्ति की स्वतंत्रता और बोलने की आज़ादी देता है तो क्या अब ये पुलिसिया अफसर व्यक्ति  स्वतंत्रता पर  लगाम लगाएंगे |

वीओ — दरअसल जिला कार्य योजना समिति की बैठक की में प्रस्ताव लिए जा रहे थे, जिसमे जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर , सांसद , विधायक और जिले के आला अफसर मौजूद थे , प्रभारी  मंत्री  से जब पिछले साल हुई जिला योजना की बैठक में पास हुए प्रस्तावों  पर कितना काम हुआ ये पूछा गया तो वो बगले झाँकने लगे , साल भर में जिन कार्यो को लेकर करोड़ो रुपया खर्च हुआ वो धरातल पर नहीं है ऐसे सवालो और फिर प्रशासन द्वारा सैकड़ो  गरीब लोगो के आशियाने उजाड़ सवाल पर मंत्री जी कुछ भी न बोल सके, हालंकि सांसद अंशुल वर्मा ने मंत्री जी को जिले की जानकारी न होने की बात भी बताई , जो की बड़ा सवाल पैदा करती है |

लाइव फुटेज — मंत्री के जाते ही एसपी हरदोई विपिन कुमार मिश्रा पत्रकार को धमकाने में जुट गए , जिसकी कुछ फुटेज कैमरे में कैद हुई है जिसमे गरीब के आशियाने उजाड़ने के सवाल मंत्री से पूछने  पर एसपी बोले आप ऐसे परेशान है जैसे आपका मकान गिराया हो वो सब अय्याश है , पत्रकारिता  तरीका आपको नहीं पता है| 

Visual Anil RajBhar

LIVE Patrkaar Ko Dhamkaate SP Hardoi

Byte Mantri (Gareebon Ke Aashiyane Ujade)

Byte ANIL Raj Bhar (Nhi De Sake Jawab)

Bole Sansad Mantri KO Nahi Kuch Pta

E-Paper