PAN कार्ड का वेरिफिकेशन -घर बैठे ऑनलाइन करवाएं यह है प्रक्रिया

आज के दौर में हर किसी के लिए परमानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN कार्ड रखना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे कई काम हैं, जहां पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। जब आप एक बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, टैक्स फाइल करते हैं या टिकट बुक करते हैं, तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। इसके अलावा 50,000 से ऊपर की कोई भी वस्तु खरीदने पर पैन कार्ड की जानकारी देना जरूरी होता है।

पैन कार्ड का सत्यापन एक आवश्यक और साधारण प्रक्रिया है, जिसे ऑनलाइन किया जा सकता है। ऑनलाइन वेरिफिकेशन सुविधा से पैनधारक स्वयं PAN का सत्यापन कर सकते हैं और उन्हें आयकर कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती। कोई भी आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर अपना पैन वेरीफाई कर सकता है।

ऑनलाइन इस तरह करें अपने पैन कार्ड का वेरिफिकेशन

स्टेप 1. सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाइए और वहां लोग-इन कीजिए।

स्टेप 2. अब ‘माय प्रोफाइल’ ऑप्शन पर जाइए। यहां आपको अपना पूरा नाम, जन्मतिथि और पैन नंबर जैसी जानकारियां भरनी होंगी।

स्टेप 3. अब आपको अपने पैन का स्टेटस भरना होगा। यह एकल, कंपनी या फिर हिंदु अविभाजित परिवार हो सकता है।

स्टेप 4. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको पोर्टल पर दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5. अब आपका पैन कार्ड वेरिफिकेशन स्टेटस के साथ दिखाई देगा।

तीन माध्यमों में होता है ऑनलाइन पैन कार्ड वेरिफिकेशन:

1. फाइल-बेस्ड पैन कार्ड वेरिफिकेशन: इस तरह का पैन कार्ड वेरिफिकेशन कई संस्थाओं और सरकार द्वारा किया जाता है। ये एक बार में 1,000 से अधिक पैन कार्ड्स का सत्यापन कर सकते हैं।

2. स्क्रीन बेस्ड पैन कार्ड वेरिफिकेशन: इस सर्विस का प्रयोग कर एक बार में 5 पैन कार्ड वेरीफाई किये जा सकते हैं।

3. सॉफ्टवेयर (API) बेस्ड पैन कार्ड वेरिफिकेशन: यहां सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का प्रयोग करके आप अपने पैन कार्ड को वेरिफाई करा सकते हैं।

E-Paper