BPSC स्कैम में शामिल राम किशोर सिंह से निगरानी सामने बैठाकर करेंगी पूछताछ , प्रश्नावली हो रही तैयार !

बीपीएससी स्कैम में पूर्व मेंबर राम किशोर सिंह की बड़ी भूमिका है या कहें तो मुख्य सरगना हैं ।पुख्ता सबूत निगरानी के पास है लेकिन निगरानी टीम गिरफ्तारी में जल्दबाजी नहीं करना चाहती बल्कि अपनी पुरी प्रक्रिया के साथ कानूनी तौर पर जकड़ना चाहती हैं की एक बार सलाखों के अंदर गये तो फिर निकलना मुश्किल होगा ।
 
इसी फर्मुले पर काम कर रही निगरानी टीम बीपीएससी स्कैम के मुख्य आरोपी राम किशोर सिंह को पहले पूछताछ करने के लिए नोटिस जारी करेंगी और निर्धारित तिथि पर बुलाकर पूछताछ करेंगी ।सामने होगा गुप्तचर और ऑडियो क्लिप। सुत्रो की मानें तो निगरानी टीम फिलहाल प्रश्नावली तैयार करने में जुटी हैं । जैसे ही प्रश्नावली तैयार हो जाती है निगरानी टीम उनको नोटिस कर तलब करेंगी । अगर सामने नहीं आते हैं तो फिर निगरानी कोर्ट से वारंट लेगी ,और फिर गिरफ्तारी का दौर शुरू होगा । ऐसी सम्भावना जताई जा रही है की इसमें कई और शामिल हैं । निगरानी टीम दो दिनों से बीपीएसी कार्यालय दस्तक दे रही हैं और कागजात जुटा रही हैं ।

राम किशोर सिंह , दलाल परमेश्वर राय और गुप्तचर की बातचीत

परमेश्वर राय- रहीये यहीं जगह पर आते हैं
गुप्तचर- ठीक है आइए
परमेश्वर राय- गोड़ छूकर प्रणाम कीजिएगा।
गुप्तचर- हूं
परमेश्वर राय- आ गये चाचा
डा रामकिशोर सिंह -आ बैठ जा
परमेश्वर राय-यहीं हैं ।
डा रामकिशोर सिंह -मिले हैं
गुप्तचर-कहां मिले साहब से
परमेश्वर राय- यहीं तो हैं ।
डा राम किशोर सिंह – 17 को कौन सेटिंग में हैं ।
गुप्तचर- फर्स्ट सिटिंग में हैं ।
डा राम किशोर सिंह – फस्टे में हऊ।औरू कोन विषय से बी,ए. ,एम.ए हैं ।
गुप्तचर-जोगरफी से।
डा राम किशोर सिंह -एकरा में कौन ची रखले हैं ।
गुप्तचर-एकरो में हम जोगरफी रखे हुए है।
डा राम किशोर सिंह -एगो जोगरफी एगो आऊ।
गुप्तचर- हिस्ट्री ।
डा राम किशोर सिंह -ठीक हैं दु गो सबजेक्ट बढिय़ा से तैयार कर ली ह और जेनरल नॉलेज समझ गये ।
गुप्तचर-सर का आशीर्वाद हैं ।
डा राम किशोर सिंह -ठीक हैं बात इनसे हो गयी ।
गुप्तचर-जी बात हो गई।
डा राम किशोर सिंह -तुम अपना देख ल।
गुप्तचर- ऊ गेख लेंगे सर।
डा राम किशोर सिंह – जेनरल नॉलेज ई सव जोगरफी से ज्यादा देख ली ह, महाद्वीप हैं ,महासागर है, भारत की चौहद्दी, जो….. भी है उतर दक्षिण में हिन्द महासागर हैं ,अरब सागर ,पूरब में ऐसे चलिह उत्तर, दक्षिण ,पूरब ,पश्चिम । बिहार के चौहद्दी जानते हैं ।कई गो जिला हैं ,कई गो प्रमंडल है, कई गो अनुमंडल हैं ,कई गो प्रखंड हैं ,कई गो थाना हैं ,डीएसपी के रैंक देले होई।
गुप्तचर- हां उपाधीक्षक।
डा राम किशोर सिंह – हॉ हॉ उकरा…. (हस के)  ई सब तोरा तैयार रखई के होई अरू कुख जो अ… जेनरल नॉलेज बै से ठीक है।
परमेश्वर राय- लाकर पहुचाईये।
गुप्तचर- ह ह उ पहुचा देवैय।
परमेश्वर राय- पहुंचा देंगे नहीं पहुचाईये।
गुप्तचर- हॉ रौल नंबर सर को दे कि आपको आके दे।
परमेश्वर राय- अरे कोई दिक्कत नही हम है त सर में कोई दिक्कत नहीं ।
गुप्तचर-न तो वैसे कैसे …..
डा राम किशोर सिंह – एके बात है। ई हमरा सब काम यहीं देखता हैं ।
गुप्तचर-ठीक हैं प्रणाम सर।
परमेश्वर राय- हॉ भैया ।
डा राम किशोर सिंह – एडमिट काडवॉ के फोटे स्टेट दी ह।
गुप्तचर- एडमिट कडवॉ के फोटो स्टेट दे देंगे ।
डा राम किशोर सिंह – माने जो….
गुप्तचर- जी जी सर। प्रणाम सर। ठीक हैं ।
गुप्तचर-अब आप पूरा बतला दीजिये कैसे ,.., क्या करना हैं ,साहब बोले है एगो फोटोकॉपी लेते आइयेगा।
परमेश्वर राय- अब आप लाकर दे दीजिये ।
गुप्तचर- साहब को केते…. दे देंगे अभी।
परमेश्वर राय- पूरा देना होगा उनको ।
गुप्तचर- बतलाइये न कितना देना होगा ।
परमेश्वर राय- 24 …..
गुप्तचर-24 ,पूरा 24
परमेश्वर राय- उ उ आपको कन्फर्म है कि होना है तो होना है।
गुप्तचर- इ चाचा पर भरोसा हैं ।
परमेश्वर राय- कब लेकर आ रहे हैं ।
गुप्तचर- दो दिन का टाइम दे दीजिये ।
परमेश्वर राय- दो दिन
गुप्तचर- आज कल और परसो हम सुबह मॉनिंग में पहुंच जाएंगे ।
परमेश्वर राय- ठीक हैं ।दाढ़ी मत धरिये दाढ़ी धरैय की आवश्यकता नहीं हैं ।
गुप्तचर- ठीक ठीक है।आप जैसे जो।
परमेश्वर राय- वो सो ओ और हम जो बोले है उ सब साथे लेते आइयेगा।
गुप्तचर- एक्के ना बोले हैं ।
परमेश्वर राय- एक काम हो जाएंगा तब दीजिएगा।
गुप्तचर-एक फाइनल मेरा हो जायेगा ते ग बाद दे देंगे ।
परमेश्वर राय-दीजिए आपका काम कनफर्म हो जाएंगा।
गुप्तचर- कनफर्म आप कर दिये कि कनफर्म हो जायेगा ।आपके जैसा महान मेरे जीवन में उधार रहेगा । जहां भी रहेंगे ।
परमेश्वर राय- नाम तो होगा न भाई।
गुप्तचर- अरे नाम तो होगा कहुं रहेंगे हम भले डीएसपी रहेंगे महज उनको हम प्रणाम उठ कर हम करेंगे ।इतना बरका..ठीक हैं ।
E-Paper