डेस्टिनेशन : वीकेंड अभी तक नहीं किया प्लान, तो अपने शहर के आसपास घूम सकते हैं यहां

26 जनवरी इस बार वीकेंड पर है यानि आप में से कई लोगों 2 या 3 छुट्टियां मिल रही होगी. ऐसे में कहीं घूमने-फिरने के लिए निकलना आपकी थकान को कुछ कम कर देगा, लेकिन अगर आपने काम के बोझ के चलते अभी तक कोई प्लान नहीं बनाया है, तो हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ज्यादा दूर भी नहीं है और आपके बजट में भी समा जाएगी. 

दिल्ली से 274 किलोमीटर की दूरी पर आपको चोकी धानी में राजस्थानी संस्क़ृति की झलक देखने को मिलेगी. यहां घूमकर आपको किसी ग्रामीण परिवेश में रहने का एहसास होगा. साथ ही आपको शाही अंदाज भी दिखेगा. 

कैसे पहुंचे : आप टैक्सी, बस से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. 

चंडीगढ़ (पंजाब, हरियाणा की राजधानी)

स्वच्छ वातावरण और साफ-सुथरी सड़कें देखकर ही आपका मूड फ्रेश हो जाएगा. आप यहां सुखना लेक, रॉक गार्डन, रोज गार्डन, एंल्टे मॉल, मार्केट एरिया जैसी जगहों का मजा ले सकते हैं. दिल्ली से ये जगह 256 किलोमीटर दूर है. 

कैसे पहुंचे : आपको यहां तक पहुंचने के लिए दिल्ली या दूसरे शहरों से आसानी से बस और ट्रेन मिल जाएगी. 

कुरुक्षेत्र (हरियाणा) 

आप महाभारत के इतिहास से जुड़ी हुई बातों के साक्ष्य देखना चाहते हैं, तो कुरुक्षेत्र में आपका स्वागत है. आप यहां पर मिनी चिड़ियाघर, श्रीकृष्णा म्यूजियम, भद्रकाली मंदिर, भीष्म कुंड जैसी जगहों को देख सकते हैं. 

 
E-Paper