दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र को मिलेगा राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना है जबकि निर्देशक राजकुमार हिरानी को राज कपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. महाराष्ट्र शिक्षा एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावड़े ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए यह घोषणा की.

तावडे ने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र सरकार के राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए धर्मेद्र जी और राज कपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड के लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी के नाम का ऐलान कर बहुत खुशी हो रही है.बधाई.”

मराठी अभिनेता विजय चौहान और अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी को भी सम्मानित किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “दिग्गज अभिनेता विजय चौहान को प्रतिष्ठित चित्रापति वी शांताराम जीवन गौरव पुरस्कार और अभिनेत्री-निर्देशक मृणाल कुलकर्णी को चित्रापति वी शांताराम विशेष योगदान पुरस्कार के लिए बधाई.”

धर्मेद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है. उनका जन्म पंजाब के कपूरथला जिले में आठ दिसंबर, 1935 को हुआ था.  ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ (1960) में नायिका कुमकुम के साथ हीरो की भूमिका के लिए साइन किया गया था.  धर्मेद्र को असल पहचान फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से पहचान मिली. यह उनके करियर की पहली हिट फिल्म थी.

E-Paper