अहंकार में BJP, खाने की टेबल पर मायावती से बनी बात: अखिलेश

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में एक ऐतिहासिक चुनावी जंग का टोन निर्धारित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि बहुजन समाज पार्टी के साथ उनका गठबंधन तय है और दोनों पार्टियां मिलकर 2019 की चुनावी लड़ाई लड़ेंगी.  इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों पार्टियों की पहली प्राथमिकता नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी को हराना है.

मुख्यमंत्री आवास से एक किलोमीटर दूर लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने निवास स्थान पर बैठे अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा, जिन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अखिलेश की जगह ली थी. उन्होंने कहा, ‘यूपी की जनता ने उनको वोट नहीं दिया था. लोगों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दिया था. प्रधानमंत्री को चाहिए था कि वे सूबे को एक अच्छा मुख्यमंत्री देते. यूपी में कहीं न्याय नहीं हो रहा. योगीजी ज्यादातर धार्मिक क्रियाकलापों नजर आते हैं. वे एक अच्छे साधु हो सकते हैं, लेकिन अच्छे मुख्यमंत्री नहीं हैं.’

E-Paper