हरदोई में चोरों को नहीं है पुलिस का खौफ, प्रधान की सफारी गाड़ी का शीशा तोड़कर लाखों की चोरी

एंकर—– उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी जिले के कप्तानों को निर्देशित किया जा रहा है की अपराधों पर अंकुश लगे लेकिन घटनाएं हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रही चोरी हत्या डकैती बलात्कार की घटनाएं आम हो गई है और बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने में यूपी पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

विओ–1 ताजा मामला हरदोई जिले के मुख्य चौराहे सिनेमा चौराहे का है जहां पर सुरसा ब्लाक के रहने वाले सौंतेरा मढ़िया के प्रधान राजबहादुर तहसील का लगान भरने गांव से हरदोई आए थे उन्होंने किसी तरह Lagaan भरने के लिए डेढ़ लाख रुपयों की व्यवस्था शाम तक की और रुपए अपनी Safari गाड़ी में रख दी है और जरूरी कागजात भी अपनी गाड़ी में रख दिए गाड़ी सिनेमा चौराहे के करीब सड़क के किनारे खड़ी कर वह कुछ कार्य से ऑफिस चले गए जैसे ही ऑफिस के नीचे आए तो उन्होंने देखा कि उनकी सफारी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और डेढ़ लाख रूपय और प्रधानी के जरूरी कागजात गायब है जिसके बाद प्रधान राजबहादुर ने इसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान राजबहादुर की तहरीर पर कार्यवाही शुरु कर दी है इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है——–

बाइट—सिओ सिटी विजय कुमार राना  –घटना की जानकारी देते हुए

बाइट— प्रधान राजबहादुर

बाइट— मिथिलेश कुमारी पत्नी राजबहादुर

Byte–Vipin mishra sp hardoi (2)

E-Paper