सरकार उपवास पर , उठ रहे सवाल

एंकर — विपक्ष के द्वारा सदन न चलने देने पर देश भर में बीजेपी का उपवास चल रहा, लेकिन हरदोई में उपवास के दौरान गहरी राजनीति देखने को मिल रही है, बीजेपी ने गांधी को छोड़ अब बी आर  अम्बेडकर की शरण मे दिख रहे है, अब तक धरने या उपवास के दौरान गांधी जी की शरण में सारे कार्यक्रम का था रिवाज।

एंकर — प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हरदोई के अम्बेडकर पार्क में सदर सांसद अंशुल वर्मा सहित पांच विधायक उपवास पर बैठे है, सदन में विपक्ष के द्वारा किये जा रहे हंगामे के विरोध में बीजेपी उपवास पर बैठी है , लेकिन हरदोई में उपवास कम राजनैतिक साजिश ज्यादा नजर आ रही है.

दरअसल अब तक किसी भी पार्टी ने जब भी कोई विरोध प्रदर्शन किया तो हमेशा से ही यह रिवाज चला आया है कि राष्ट्रपिता गांधी जी के प्रतिमा के नीचे या उनके पार्क में इस तरह का आयोजन होता रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों में संविधान रचयिता बी आर अंबेडकर को लेकर चल रही देशभर में राजनीति का असर हरदोई में भी देखने को मिला, जहां हरदोई के सदर सांसद अंशुल वर्मा सहित पांच विधायक अंबेडकर पार्क में अंबेडकर प्रतिमा के नीचे उपवास रखकर विरोध दर्ज कराते दिखे, अब सवाल यह उड़ता दिख रहा है कि बीजेपी के नेता इस उपवास के माध्यम से विपक्ष का विरोध करने पर जुटे हैं या फिर अंबेडकर प्रतिमा के नीचे बैठ कर दलितों को साधने की साजिश की जा रही है।

बाईट — अंशुल वर्मा 

Visual–01–Upwas par bjp sansad karyakarta

Byte–Anshul varma sansad hardoi

E-Paper