पुलिस की वर्दी में लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

वीओ-1-उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में बदमाशों द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर ठगी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर 2 लोगों को हरदोई पुलिस ने धर दबोचा इन शातिर खाकी धारियों ने उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के साथ हरदोई में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है जिसमें लूट और ठगी जैसी घटनाएं शामिल है.

वीओ-2-पूरा मामला यूपी के हरदोई का है जहां पर लूट और ठगी की घटनाओं से परेशान हरदोई पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जिस वक्त यह आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े जिसके बाद पुलिस भी इन आरोपियों को देखकर चौक गई क्योंकि पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा था उनमें से एक बर्खास्त आरक्षी है जो पुलिस की वर्दी में था पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह लोग पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे बर्खास्त आरक्षी जो के पुलिस की वर्दी में था उसने बताया की वह जिस जिले में लूट और ठगी की वारदात को अंजाम देता था उस जनपद के जज का आरक्षी बताकर लोगों से लूट करता था और नौकरी दिलाने के नाम पर अच्छी खासी रकम लेकर ठगी भी करता था.

पुलिस की वर्दी में पुलिस की ही गिरफ्त में खड़ा ही आरोपी कोई और नहीं बल्कि बर्खास्त आरक्षी है जो अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस की वर्दी पहनकर जनता के साथ धोखाधड़ी करके अपना शिकार बनाते थे फिलहाल इन शातिर खाकर धारियों को पुलिस ने एक चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

बाइट–विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

Visual–02–Loot aur thagi karne wala khaki man

Visual–01–Loot aur thagi karne wala khaki man

kotwali.shahr-Visual–03–Loot aur thagi karne wala khaki man (1)

Byte–Vipin mishra sp hardoi (1)

E-Paper