ब्रेकिंग न्यूज अलीगढ़।कासगंज में हुए बवाल को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने निकाला कैंडिल मार्च।

कासगंज के साम्प्रदायिक बवाल में घायल हुए दो लोगों को अलीगढ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।  इनमे से एक लखीमपुर खीरी से अलीगढ आ रहा अकरम है तो दूसरा कासगंज का ही रहने वाला नौशाद है।

अकरम की उपद्रवियों ने कार पर हमला करते हुए उसकी पिटाई की जिसमे अकरम की आँख ख़त्म हो गई।  तो नौशाद कासगंज में पत्थर की दूकान में मजदूरी करता है।  नौशाद ने बताया की जब वो दूकान से घर आ रहा था तो वहां माहौल खराब हो गया। वहां फायरिंग शुरू हो गई और एक गोली मेरी जांघ में लगी। वहीँ अकरम ने बताया कि हम लखीमपुर खीरी से अलीगढ आ रहे थे। 

रास्ते में हमारी कार को कुछ लोगों ने घेर लिया। उन्होंने हमारी कार पर पथ्थर बरसाने शुरू कर दिए और हमारी बुरी तरह पिटाई की। मुझे बाहर खींच कर निकालने की कोशिश की। मेने उनसे माफ़ी मांगी की मेरी पत्नी की डिलीवरी है मुझे जाने दो। उन लोगों ने कहा की हमारे दो आदमी ख़त्म हुए हैं। हम सबको मार डालेंगे। में ऊपर वाले का शुक्र गुजार हूँ की उन लोगों ने मुझे जाने दिया और में जीवित हूँ। 

E-Paper