
आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामले सभी के लिए हैरानी का सबब बन गए हैं. ऐसे में एक मामला जो हाल ही में सामने आया है उस मामले में मेला देखने गए एक युवक को नबीपुर बाईपास से कुछ लोग उठाकर घर ले गे और वहां ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई. जी हाँ, इस मामले में थाना सदर पुलिस ने सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. मिली खबरों के मुताबिक युवक की हत्या रंजिश के कारण हुई है ऐसा बताया जा रहा है. इस मामले में मिली खबरों के अनुसार पीड़ित युवक के आरोपियों की बहन से प्रेम संबंध थे और प्रेमिका और उसकी मां को इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.
इस मामले में पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर निकल चुके हैं और उन सभी को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. वहीं एक तरफ मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर धरना लगाकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. इस मामले में यूसुफ पुत्र कंवलजीत मसीह निवासी गांव तुंग के भाई विक्टर मसीह ने बताया कि ”शनिवार को उनका भाई गांव वरसोला में मेला देखने के लिए गया हुआ था. वहां से वह सीधा गुरदासपुर चला गया था. रात लगभग 11 बजे उन्हें यूसुफ के चिल्लाने की आवाजें मंगा मसीह के घर से सुनाई दी तो सारा परिवार जब मंगा मसीह के घर की तरफ जाने लगा तो आरोपियों का परिवार जो रास्ते में दातर लेकर खड़ा था ने उन्हें धमकाकर वापस भेज दिया. इस पर उसने पुलिस को सूचित किया. ”
वहीं इस मामले में एसएचओ मक्खन सिंह ने बताया कि ”मंगा मसीह के घर पर छापामारी कर वहां से एक कमरे से यूसुफ का शव बरामद हुआ. ” इसी के साथ आगे बातें करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि ”शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. प्रेमिका मनप्रीत और उसकी मां कुंती को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के भाई काका, प्रीत, देबा और दो अन्य अजूबा और संदीप कुमार अभी फरार हैं. ‘