कलेक्ट्रेट परिसर में भरा पानी, लोगों का निकलना हुआ मुश्किल

रात भर हुई मूसलाधार बारिश के बाद पूरे नगर में पानी पानी हो गया। सड़कें हों या गलियां, हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। नगरपालिका की लचर व्यवस्था के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। यहां तक कि वीआईपी एरिया समझा जाने वाला कलेक्ट्रेट परिसर भी जलभराव से अछूता नहीं रहा है। डीएम कार्यालय को जाने वाला गेट नंबर 1 गेट नंबर 2 दोनों रास्ते जलमग्न हैं, पूरे मार्ग पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। यह स्थिति कई वर्षों से है, लेकिन इस ओर आज तक किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया। इस बारे में जब एडीएम संजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्लान बनाकर शासन को भेजा गया है और वहां से स्वीकृति आने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब तक स्वीकृति आएगी, तब तक बरसात खत्म हो चुकी होगी और इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा

E-Paper